बीकानेरNidarIndia.com छतरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना सत्तासर गांव के समीप की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एक कंटेनर (मिनी ट्रक) ने ऊंटगाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे ऊंटगाड़ी चालव व कंटेनर चालक की मौत हो गई।
वहीं हादसे में ऊंट भी मर गया। घटना सत्तासर गांव के पास आज अल सुबह की बताई जा रही है। छतरगढ़ पुलिस के अनुसार सत्तासर-लूणकरनसर मार्ग पर कंटेनर ने सामने से आ रही ऊंटगाड़े को टक्कर मार दी, जिससे उसके चालक लूणकरनसर के अजीतमाना निवासी कुम्भाराम और कंटेनर चालक कन्नौज जिले के पूर्बाझाब निवासी लाखन की मौत हो गई। दोनों चालकों के शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, साथ ही उनके परिजनों को इसकी सूचना भेजी गई है।
Post Views: 66