

बीकानेरNidarIndia.com जोधपुर जिले के ओसियां गांव में स्थित सच्चियाय माता मंदिर में दर्शन करने के लिए बीकानेर से शनिवार को पैदल यात्रियों को संघ रवाना हुआ।
डागा चौक से माता के जयकारें लगाते हुए श्रद्धालु आस्था के साथ आगे बढ़ रहे हैं। श्री सच्चिायाय पैदल मंडल में बीते पांच दशक से पैदल यात्री दर्शनार्थ जा रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष यात्री शामिल है। पैदल जत्थे में विजय शंकर व्यास, जयशंकर(लल्लू महाराज) सहित श्रद्धालुओं के नेतृत्व में युवा भी जा रहे हैं।
Post Views: 111
