

बीकानेरNidarIndia.com उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा शुक्रवार को बीकानेर दौरे पर आए। इस दौरान उन्होंने बीकानेर से श्री डूंगरगढ़ रेल मार्ग तक कार से निरीक्षण किया। उन्होंने रेल मार्ग के विभिन्न स्टेशनों, समपार फाटकों का जायजा लिया।
मुख्यत: नापासर, सूड़सर और श्रीडूंगरगढ़ स्टेशनों का वृहद निरीक्षण किया। श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन के पास स्थित समपार फाटक संख्या 224 बी-1 का भी अवलोकन किया। जीएम के साथ मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना सहित अधिकारी शामिल रहे।
इसके बाद महाप्रबंधक ने मंडल कार्यालय में बीकानेर मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की और मंडल पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने मुख्य परियोजना प्रबंधक कार्यालय( गति शक्ति इकाई बीकानेर) के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन भी किया। उद्घाटन में एन के शर्मा-मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति इकाई बीकानेर और मंडल रेल प्रबंधक व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
