बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से दिपावली पूर्व बिजली लाइनों का रखरखाव किया जा रहा है।
इसी क्रम में 16 सितंबर को सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक रख रखाव कार्य चलेगा। इस दौरान सरकारी अस्पताल, एमपी कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, ऊन मण्डी, पूगल रोड ओवर ब्रिज, एमपी कॉलोनी सेक्टर 1 से 8. भीम नगर, रामपुरा बाईपास, काजरी फॉर्म हाउस, लालगढ़ स्टेशन, रामपुरा गली न. (1-20), कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडों का मौहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली न. 23, दूध डेयरी, राजपूत छात्रावास, नवल सागर कुआं, वीर दुर्गा दास सर्किल, बीएसएनएल ऑफिस, सदर थाना, माजीसा बास, दयानन्द पब्लिक स्कूल, पुरानी कचहरी, सादुल क्लब, आर.सी.डी.एफ मैन, गली न. 2, बीज प्लांट, 33 केवी सब स्टेशन, जलदाय विभाग कार्यालय सहित क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।
Post Views: 64