बीकानेरNidarIndia.com विश्व शांति की मंगल कामना को लेकर कोचर फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में भव्य संक्रांति महोत्सव(महामांगलिक क्षमापना संक्रांति) 17 सितंबर को मनाया जाएगा।
आयोजन से जुड़े सुरेन्द्र कोचर के अनुसार सुबह ९ बजे कोचरों के चौक में मुख्य कार्यक्रम होगा। इसमें विजय धर्मधुरन्धर सूरीश्वर महाराज के आशीर्वाद, साध्वी सौभ्यप्रभा महाराजसा, साध्वी मृगावती महाराजसा की पावन निश्रा में होने वाले महोत्सव में शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला, पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी और संस्कृत अकादमी, राजस्थान सरकार की अध्यक्ष डॉ.सरोज कोचर अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
Post Views: 100