बीकानेरNidarIndia.com नकली नोट प्रकरण में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पूर्व में छह सितंबर को कैमल फार्म रोड पर बज्जू के खालसा निवासी मनोज कुमार गायणा को गिरफ्तार किया था, इसके कब्जे से पेपर शीट, 500 और 200 के नकली नोट बरामद किए गए थे।
साथ पेपर व अन्य सामग्री भी जब्त की गई थी। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर उक्त मामले को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन किया था, इन टीमों ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, लुधियाना, मध्यप्रदेश, गुजरात से अलग-अलग लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मामले में अब तक मनोज कुमार, कुलदीप शर्मा निवासी लुधियाना, मनदीप सिंह जिला मुक्तसर साहिब पंजाब, राज उर्फ हरमेन्द्र शर्मा मंडी हिमाचल प्रदेश, राहलु उर्फ अंकित ठाकुर निवासी शिमला को गिरफ्तार कर लिया है।
Post Views: 48