बीकानेरNidarIndia.com हिन्द दिवस पर संभागीय आयुक्त कार्यालय की ओर से दो दिवसीय संगोष्ठियों का आयोजन १३ व १४ सितंबर को होगा।
राजभाषा सम्पर्क अधिकारी व राजस्थानी भाषा अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि 13 सितम्बर को सुबह 11 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में ‘सरकारी कार्यालयों में हिन्दी का प्रयोग’ विषयक संभाग स्तरीय संगोष्ठी संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन की अध्यक्षता में की जाएगी। वहीं 14 सितम्बर को दोपहर 12 बजे राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय सभागार में ‘राष्ट्रीय एकता और हिन्दी” विषयक संगोष्ठी होगी, इसके मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया होंगे व अध्यक्षता संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन करेंगे।
Post Views: 44