बीकानेरNidarIndia.com पोकरण स्थित मां आशापुरा मंदिर में शारदीय नवरात्रा को मेला 4 से 6 अक्टूबर तक भरेगा। इसको लेकर रविवार को आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट(पोकरण),बीकानेर की पहली बैठक ट्रस्टी राजकुमार व्यास के निवास पर हुई।
इस दौरान सभी सदस्यों ने माता के जयकारें लगाए। सचिव रामेश्वर बिस्सा ने बताया कि मेले में इस इस बार भी भंडारे का आयोजन होगा। व्यवस्थाओं को लेकर सदस्यों ने विचार विमर्श किया।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों के सुझाव मांगे गए जिस पर महामंत्री गिरिराज बिस्सा, श्यामसुंदर ओझा,त्रिलोक बिस्सा,जयगोपाल जोशी,बंशीलाल जोशी,गोपाल बिस्सा,आनन्द गहलोत,किसन पवार, गोपाल आचार्य,दाऊ जोशी,बजरंग कलवानी,कैलाश गहलोत,जगदीश पंवार,अमरनाथ ओझा,नारायण बिस्सा ने विचार रखे। इस अवसर पर इंटक नेता रमेश व्यास भी मौजूद रहे। सचिव ने बताया कि दूसरी बैठक 18 सितंबर को भंडारा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी के बिन्नानी चौक स्थित निवास पर होगी।