क्राइम : जलालाबाद बम ब्लास्ट के आरोपी को जमासर में पनाह देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी को चंड़ीगढ़ ले गई जांच एजेन्सी... - Nidar India

क्राइम : जलालाबाद बम ब्लास्ट के आरोपी को जमासर में पनाह देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी को चंड़ीगढ़ ले गई जांच एजेन्सी…

बीकानेरNidarIndia.com बीते साल सितंबर माह में जलालाबाद में बम ब्लास्ट कांड का मुख्य आरोपी लंबे अर्से से बीकानेर के जामसर में रह रहा था। इसकी भनक लगने पर जांच एजेन्सी नेशनल इन्वेस्टिेगेशन यहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्त में लिया। जांच एजेन्सी की टीम अब उसे चंड़ीगढ़ ले गई है। वहीं उक्त आरोपी को पनाह देने वाले ११ लोगों के खिलाफ जामसर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने पंजाब पुलिस से मिली सूचना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया था। इसके बाद वृत्ताअधिकारी के सुपरविजन में वांछित आरोपी गुरुचरण उर्फ चन्ना(रायसिख ३८) निवासी फिरोजपुर को दस्तयाब किया था। इसके बाद इसकी सूचना एनआईए को दी गई। साथ ही इसको पनाह देने वाले रिश्तेदार बलविन्द्र सिंह उर्फ बाबुसिंह और उनकी पत्नी ने खारा स्थित एक फैक्ट्री में गलत नाम पता बताकर काम लगवा दिया।

वहीं पर किराए का मकान भी दिलवाया। इनमें साथ देने वाले अन्य संदिग्धों में बाघसिंह, कल्याण नाई, एमडी दाल मील मालिक, हरजिन्द्र, मोहन, हनुमान, लवप्रीत, श्रवण, जयनारायण के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया है। जांच थाना अधिकारी इंद्र कुमार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व जामसर थाने में आरोपी से सीआईडी, थाना प्रभारी और खुफिया एजेन्सियों ने गहनता के साथ पूछताछ की।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *