बीकानेरNidarIndia.com लंपी रोग इन दिनों गोवंश के लिए काल बना हुआ है। इसकी चपेट में आने से रोजाना बड़ी संख्या में गोवंश मर रहा है। इस दुष्कर बीमारी से गोवंश को बचाना स्वयं पशु पालन चिकित्सा विभाग के लिए भी चुनौती बन गया है, ऐसे में कई सेवाभावी संस्थाएं आगे आ रही है। अपने स्तर पर हो सके उतनी गो सेवा कर रही है।
इसी कड़ी में मोहता चौक में ‘जनता सेवा’ के तहत जन सहयोग से बीते एक माह से इस बीमारी से ग्रसित गायों को औषधीयुक्त लापसी और लड्डू बनाकर वितरित किए जा रहे हैं। ताकि गोवंश को कुछ राहत मिल सके। इस सेवा कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं ने ‘निडर इंडिय़ा’ को बताया कि एक माह का समय हो गया है, बीमार गायों की सेवा के लिए रोजाना करीब पांच क्विटल लापसी तैयार की जाती है, इसमें काली मिर्च, हल्दी, गुड़, तिली तेल मिलाकर इस लापसी को तैयार किया जाता है, फिर पाटे पर ही इसको ठण्डा भी किया जाता है। बाद में शहर से लेकर गांवों तक इसका वितरण किया जाता है। इसके लिए विभिन्न गांवों और शहर के विभिन्न मोहल्लों तक बीमार गायों तक यह लापसी और लड्डू पहुंचाए जाते हैं, इस सेवा कार्य में बड़ी संख्या में मोहल्ले के कार्यकर्ता निष्ठा के साथ भागीदारी निभा रहे हैं।
विशेष है लड्डू…
यहां तैयार विशेष तरह के लड्डू में हल्दी, काली मिर्च, गुड़, देशी घी मिलाया जाता है। ताकि बीमार गाय इसका सेवन करें तो उसे काफी राहत मिल सके। यह क्रम बीते एक माह से अनवरत जारी है। मोहता चौक में संस्कृति पाटे के समीप ही शाम करीब सात बजे से यह सेवा शुरू होती है, जो रात तक चलती है।