राजस्थान : प्री-वेटरनरी टेस्ट रविवार को, सभी तैयारियां पूरी... - Nidar India

राजस्थान : प्री-वेटरनरी टेस्ट रविवार को, सभी तैयारियां पूरी…

बीकानेरNidarIndia.com वेटरनरी विश्वविद्यालय में स्नातक (बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच.) पाठ्यक्रम वर्ष 2022-23 में प्रवेश के लिए 11 सितम्बर (रविवार) को होने वाले प्री-वेटरनरी टेस्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर निगरानी के लिए विश्वविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उडऩ दस्तों का गठन किया गया है। आरपीवीटी समन्वयक प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि बीकानेर (10), जयपुर (5) और उदयपुर (5) के 20 निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 8158 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किये गए हैं। परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।

सुबह 9:30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ मूल फोटो आई.डी. प्रूफ साथ लाना आवश्यक होगा। सभी अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड पालना की अनिवार्यता रहेगी। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन या अन्य सामग्री एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का लाना सर्वथा वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्रों पर इसकी सख्ती से जांच पड़ताल के लिए मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर पैनी नजर रखने के लिए उडऩ दस्तों और पुलिस जाब्तों का बंदोबस्त किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *