

बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से गुरुवार को भुट्टो के चौराहा के पास डी.पी स्ट्रक्चर शिफ्टिंग व ट्री ट्रिमिंग की जाएगी।
इसके चलते सुबह 08:00 से 9 बजे तक बिजली बन्द रहेगी। इस दौरान सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम एस कालेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, बागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री, चौखूंटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपुरा, फड़ बाजार, मुख्य रोड रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, गैरसरियों का मौहल्ला, हरिजन बस्ती, बड़ी गुवाड, पंवार सरकुआं, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुंए के पास, अगुना चौक, सिंकृटि स्कुल, निगम स्टोर के पीछे, भूट्टटों का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फातीपुरा, उरमूल सर्किल, सादूल स्पोर्टस स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर, लाल क्वाटर, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक सहित क्षेत्र प्रभावित होंगे।
यहां सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक
हरिजन बस्ती, बांद्रा बास, पशु चिकित्सालय, गोगागेट बस स्टैण्ड, पंचमुखा हनुमान मंदिर, जस्सूसर गेट के अंदर और बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, मेजर पूर्ण सिंह डेरा, भुट्टों का बास, भुट्टो का चौराहा आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
