बीकानेरNidarIndia.com सेना भर्ती रैली रविवार रात से शुरू हो गई। इसमें रविवार रात 11 बजे से अभ्यर्थियों की प्रवेश दिया गया। पहले दिन श्रीडूंगरगढ़ और श्रीगंगानगर के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। वहीं सोमवार को पंजीकृत 4 हजार 128 प्रतिभागियों को प्रवेश दिया जाएगा। पहले दिन 3 हजार 558 अभ्यर्थियों का पंजीयन हुआ था।
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर के मैदान में शुरू हुई सेना भर्ती रैली में रातभर प्रक्रिया जारी रही। अभ्यर्थियों की दौड़ कराई गई। दूसरी ओर इस रैली को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यह सेना भर्ती रैली २६ सितंबर तक चलेगी।
आज इन जिलों के अभ्यर्थियों को प्रवेश…
सेना भर्ती रैली में सोमवार को बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के 4128 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसमें बीकानेर जिले के बज्जू से 421, छत्तरगढ़ से 248 , महाजन से 1,श्रीगंगानगर जिले के घड़साना के 441,सूरतगढ़ के1309, हनुमानगढ़ के संगरिया से ४०९, हनुमानगढ़ के 887, टिब्बी के 412 अभ्यर्थी भाग लेंगे।