बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से 4 सितंबर(रविवार) को जयपुर रोड को चौड़ा करने के प्रोजेक्ट व ट्री ट्रिमिंग की जाएगी।
इसके चलते सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक सादुलगंज, मंजू कॉलोनी, बापू कॉलोनी, सिविल लाइंस, डूंगर कॉलेज के समीप, म्यूजियम सर्किल के आसपास, पंचशती सर्किल के आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
Post Views: 56