बीकानेरNidarIndia.com नवलगढ़ में सूर्य मंडल के तत्वावधान में ऑल राजस्थान फुटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हुई। इसमें प्रदेश की ख्यातिनाम टीमें भाग ले रही है।
बीकानेर की मास्टर उदय फुटबॉल क्लब भी इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी। इसमें भागीदारी के लिए शुक्रवार को ही उदय क्लब नवलगढ़ के लिए रवाना हुई। उदय क्लब का मुकाबला तीन सितंबर(शनिवार) को एफसी ब्रर्दस यूनाईटेड जयपुर से होगा। बीकानेर से टीम के साथ मुकेश व्यास,पवन ओझा ,आशुतोष पुरोहित,पंकज सुथार, उमेश जागा,यश पुरोहित(दगडू महाराज) गए हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला छह सितंबर को खेला जाएगा।
Post Views: 106