बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से गुरुवार को ट्री ट्रिमिंग व एच टी लाइन का रख रखाव किया जाएगा।
इसके चलते 01 सितम्बर को सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक बिजली बन्द रहेगी। बीकेईएसएल सहायक अभियंता के अनुसार इस दौरान आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, आरटीओ ऑफिस, केन्द्रीय जेल, रीको कॉलोनी, 10 वीं बटालियन, वाटर वर्क्स, कृषि मण्डी, रोड़वेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, वसन्त विहार, लालगढ़ पैलेस, करणीसिंह स्टेडियम, सेक्टर सी (समता नगर). समता नगर, करनी नगर सेक्टर ए.बी., डी, ई, आरएसी कॉलोनी वेटेनरी, गांधी नगर, भूमि विकास बैंक. राजमाता नोहरा, वेटेनरी सर्किल, एसीबी. एस. बी.बी.जे. बैंक, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाशपुरी कॉलोनी, इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करणी पैलेस, पूजा एनक्लेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ़ ट्यूबवैल सहित क्षेत्र प्रभावित होंगे।
यहां पर सुबह 06:00 से 09:00 बजे तक
सादुल कॉलोनी, एक्स-रे गली, अमरसर कुंआ के पास, मारवाड़ हॉस्पिटल के पास, अम्बेडकर सर्किल के पास, सुजानदेसर गांव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास, वाटर वर्क्स डी-1 एरिया लेघा बारी, श्रीरामसर, मेघवालों का मौहल्ला आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।