बीकानेरNidarIndia.com रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा के लिए बाबा रामदेव मंडल सेवा समिति का सेवा जत्था मंगलवार को किराड़ू बागेची से रवाना हुआ। इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला और केंद्रीय कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर जत्थे को विधिवत रवाना किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि संस्था की ओर से बीते 50 सात से पैदल यात्रियों के लिए निश्चल भाव से सेवा कार्य किया जा रहा है, यह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि सेवा भावना बीकानेर की पहचान है। भाद्रपद में भरने वाले सभी मेलों में कई संस्थाएं पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाती हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के इस मेले में राजस्थान सहित पूरे देश से लाखों की तादाद में लोग शिकरत करते हैं।
सामाजिक समरसता का प्रतीक…
केंद्रीय कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बाबा रामदेव मेला सामाजिक समरसता का प्रतीक हैं। यहां धर्म, जाति, सम्प्रदाय और भेदभाव से ऊपर उठकर लोग आस्था के साथ आते हैं। ऐसे में सेवादारों द्वारा इनकी सेवा करना पुण्यदाई है। रोटरी क्लब के गवर्नर राजेश चूरा ने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म होता। संस्था की ओर से पांच दशकों से किया जा रहा कार्य युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला और केंद्रीय कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री मेघवाल, वैद्य किशनलाल आसोपा और राजेश चूरा ने समिति की ओर सेवादारों को दिए जाने वाले टी-शर्ट का विमोचन किया गया।
समिति संयोजक राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि पांच दिन चलने वाले इस सेवा अभियान में सेवादारों की ओर से पैदल यात्रियों के लिए चानी गांव, कुंडिया, बडी शीड, बुधलाई तलाई, डाली बाई, रावतसरिया तालाब स्थल पर भोजन और मेडिकल आदि की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान समिति के अध्यक्ष वि_लदास आचार्य, सचिव झंवरलाल आचार्य, पार्षद विजयसिंह राजपूत, दुलीचंद सेवग, आनंद जोशी, विक्की पुरोहित, कृष्णचंद पुरोहित, नंदकिशोर आचार्य, लालचंद सुथार, विजयशंकर हर्ष, कन्हैयालाल सोलंकी, मांगीलाल और सूरजाराम मौजूद रहे। संचालन डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ने किया।
काबिना मंत्री ने श्रद्धालुओं के पावों में लगाया मरहम…
रामदेवरा के लिए पैदल जा रहे यात्रियों की सेवा के लिए पग-पग पर संस्थाओं के शिविर चल रहे हैं। लोग अपनी आस्था से जा रहे हैं, तो सेवादार भी मुस्तैदी के साथ तत्पर है। सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने भी कोलायत पहुंचकर वहां स्थित बारह ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर लगाए सेवा शिविर में पद यात्रियों के पांवों में मरहम पट्टी की।
शिक्षा मंत्री ने नोखड़ा तहसील के बाबा रामदेव मंदिर में बाबा मित्र मंडल की ओर से पैदल यात्रियों के लिए आयोजित सेवा शिविर में पैदल यात्रियों को खाना खिलाया और सेवा कार्य में भागीदारी निभाई। डॉ. कल्ला और उनकी धर्मपत्नी ने नोखड़ा में पैदल यात्रियों के पांवों में पड़े छालों के मरहम पट्टी की एवं आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाद्रपद माह में आयोजित बाबा रामदेवजी का मेला धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लोक देवता बाबा रामदेव जी ने धर्म और जाति के आधार पर होने वाले भेदभाव का विरोध किया और सांप्रदायिक सद्भावना रखने का संदेश दिया। बाबा रामदेव की समाधि स्थल पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में सभी धर्मों के लोग के लोग पहुंचते हैं।
यहां राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के पैदल यात्री भी आते हैं। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मार्ग में पैदल यात्रियों के लिए विभिन्न सेवा संस्थाओं की ओर से उपलब्ध करवाई गई सेवाओं और सुविधाओं को अनुकरणीय बताया और कहा कि यह बीकानेर की गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक है। इस दौरान उन्होंने पैदल यात्रियों के साथ बाबे के जयकारे लगाए।