बीकानेरNidarIndia.com श्रीडूंगरगढ़ के पूनरासर गांव में भरने वाले मेले को लेकर बीकानेर से सेवादार मुस्तैदी के साथ तैयार हो गए हैं। पद यात्रियों को रास्ते में भोजन, नाश्ता और चिकित्सा की सेवाएं मुहैया कराई जाएगी। इसको लेकर कई संस्थाएं सक्रिय है।
तेलीवाड़ा चौक की श्री पूनररासर नवयुवक मंडल की ओर से ३१ अगस्त और १ सितंबर को रायसर में शिविर लगाया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को एक बैठक हुई। इसमें मंडल के हनुमान प्रसाद व्यास ने बताया एक अर्से से सेवा शिविर चलाया जा रहा है। इस बार पद यात्रियों को रायसर में गर्म चाय, शीतल पेय के साथ ही गर्म पकौड़ी की सेवा दी जाएगी। मंडल के विष्णु व्यास, कमल रंगा सहित सक्रिय सदस्य भागीदारी निभा रहे हैं।
Post Views: 74