बीकानेरNidarIndia.com बीछवाल स्थित जलदाय विभाग के 33 एमएलडी फिल्टर प्लांट व क्लीयरी फायर का बुधवार और गुरुवार को वार्षिक रख रखाव व मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
इस कारण बीछवाल जल शोधन संयंत्र से जुड़े क्षेत्रों में जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। अधिशाषी अभियंता(नगर उविरा खंड प्रथम) नफीस अहमद खान के अनुसार मुख्यतौर पर रानीबाजार, जय नारायण व्यास कॉलोनी, पटेल नगर, करनी नगर, पवनपुरी, नागणेचेजी, जोशीवाड़ा, फड़बाजार, कसाईबारी, गोगागेट आदि क्षेत्रों में 24 व 25 अगस्त को जलापूर्ति आंशिक बाधित रहेगी।
Post Views: 89