आस्था : 'करो आशापुरा आनंद शहर बीकाणे मे, आशापुरा के लिए पैदल जत्था 27 को होगा रवाना... - Nidar India

आस्था : ‘करो आशापुरा आनंद शहर बीकाणे मे, आशापुरा के लिए पैदल जत्था 27 को होगा रवाना…

बीकानेरNidarIndia.com ‘बनो सहायक छन्द बनाने में, करो आशापुरा आनंद शहर बीकाणे में, पोकरण के पास में है विशाल मंदिर मां माई का…मां आशापुरा की स्तुति के साथ रविवार रात को भक्ति जागरण शुरू हुआ।

 

नत्थूसर गेट बाहर स्थित आशापुरा माता मंदिर में हुए पैदल यात्री संघ के जागरण में स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम में आशापुरा पैदल यात्री संघ(गिरीराज मंडल) के सदस्यों ने भागीदारी निभाई। इससे पूर्व मां आशापुरा की महा आरती की गई।

27 अगस्त को रवानगी…

पैदल यात्री संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र बिस्सा के अनुसार इस बार आशापुरा माता के दर्शन के लिए पैदल यात्रियों का जत्था २७ अगस्त को अपराह्न ३:३० बजे बिस्सा चौक से रवाना होगा। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *