राजस्थान : जल जीवन मिशन के लिए कार्य योजना का अनुमोदन, 853 गांव होंगे लाभान्वित... - Nidar India

राजस्थान : जल जीवन मिशन के लिए कार्य योजना का अनुमोदन, 853 गांव होंगे लाभान्वित…

बीकानेरNidarIndia.com हर घर नल देने की कवायद में जल जीवन मिशन के तहत कार्य योजना का अनुमोदन सोमवार को हुआ। इसमें 2574.09 करोड़ रुपए की योजना अनुमोदित की गई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तहत जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।

जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यो की प्रगति व जिला कार्य योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीणों की जनसंख्या, स्कूलों, आंगनबाडी केंद्रों और पशुओं की संख्या आदि के मद्देनजर जल मांग व प्रत्येक घर में नल कनेक्शन देने के लिए उच्च जलाशय, राईजिंग मैन पाईप लाईन, डीआई पाईप लाईन, पंप हाउस आदि निर्माण कार्य होंगे।

उन्होंने बताया कि जिले के 853 गांवों के लिए 2574.09 करोड़ रुपए की योजना अनुमोदित की गई है। इसमें 480 गांवों में 2051.42 करोड़ रुपए के कार्य वृहद परियोजना, चूरू की ओर से आज 374 गांवों में 522.67 करोड़ रुपए के कार्य वृत्त बीकानेर द्वारा करवाए जाएंगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. मो. अबरार पंवार, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता बलबीर सिंह, भू-जल वैज्ञानिक पन्ना लाल गहलोत, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा, नफीस अहमद खान, के.के. डोगरा, जेजेएम के एमएण्डई सलाहकार योगेश बिस्सा, आईएस प्रतिनिधि संजय खान व संदीप खरे आदि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *