बीकानेर : रिश्वत देकर नहीं गवाएं अपने गाढ़े पसीने की कमाई, कोई मांगे तो एसीबी है ना, बीकानेर में बोले एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी, देखें वीडियो... - Nidar India

बीकानेर : रिश्वत देकर नहीं गवाएं अपने गाढ़े पसीने की कमाई, कोई मांगे तो एसीबी है ना, बीकानेर में बोले एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी, देखें वीडियो…

बीकानेरNidarIndia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर शाखा के तत्वावधान में सोमवार को रविन्द्र रंगमंच पर एक जन संवाद आयोजित किया गया।

अब आ रही जागरुकता…

एसीबी महानिदेशक ने कहा कि अब धीरे-धीरे लोगों में जागरुकता आ रही है, पहले लोग एसीबी के पास आने में संकोच करते थे, मगर अब किसी को भी लगे कि उनके साथ कुछ ऐसा हो रहा है, तो वो तुरन्त प्रभाव से एसीबी से सम्पर्क कर सकता है। रिश्वत देने की जो व्यवस्था है, उसको चुनौती देनी पड़ेगी, देनी चाहिए। ताकि भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बन सके।

नहीं है किसी को राहत…

महानिदेशक ने कहा कि घूसखोरों को किसी भी तरह की राहत नहीं मिलेगी। जो परिवादी है, उसकी शिकायत की पुष्टि होती है, उसका सत्यापन हो जाता है कि उक्त कार्मिक ने परिवादी से पैसे मांगे हैं, तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

बड़ी मछलियों पर शिकंजा…

जन संवाद के दौरान आम लोगों के सवालों के जबाव में एसीबी महानिदेशक ने साफ किया कि जो रिश्वत लेते पकड़ा जाता है, उसको सजा मिलेगी, फिर चाहे वो कितना ही बड़ा आदमी (बड़ी मछली)क्यों नहीं हो शिकायत पुख्ता है, तो एसीबी के शिकंजे से बच नहीं पाएगा, यह विश्वास दिलाता हूं।

लोगों ने सवाल के साथ दिए सुझाव…

संवाद कार्यक्रम के व्यापारिक संगठनों के साथ ही सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी अपनी जिज्ञासाएं व्यक्त की। तो एसीबी महानिदेशक ने उनका जवाब देकर संतुष्ट किया।

पोस्टर का विमोचन

भ्रष्टाचार के खिलाफ तैयार किए गए पोस्टर का विमोचन करते हुए।

कार्यक्रम के दौरान एक संस्था की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ तैयार किए गए पोस्टर का विमोचन भी मंच से कराया गया। जन संवाद कार्यक्रम में एसीबी बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने भी विचार रखे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया और महावीर सिंह, प्रजापति ब्रह्माकुमारी की बहन कमेलश मंच पर मौजूद रहे। संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया।

यह रहे मौजूद…

कार्यक्रम में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुभाष मित्तल, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव बिट्ठल बिस्सा, भाजपा नेता महावीर रांका, वन्य-जीव प्रेमी संस्थाओं के पदाधिकारी, गणमान्य लोग भी मौजूद रहे । इस मौके पर कई संस्थाओं की ओर से एसीबी महानिदेशक का अभिनंदन भी किया गया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *