जयपुरNidarIndia.com सरकारी कार्मिक घूसखोरी की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रखा है। मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी दौसा की इकाई ने रविवार को विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता और लाइनमैन को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिर$फतार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के अनुसार दौसा इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी कि उनके शिफ्टिंग करवाए गए कृषि विद्युत कनेक्शन व चक्की के मीटर को अदला बदली करने की एवज में जेवीवीएनएल मण्डावर के कनिष्ठ अभियन्ता जगदीश मीणा व लाईनमेन हरिमोहन मीणा ने 60 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इसके बाद एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस विष्णुकांत के सुपरविजन में दौसा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व नवल किशोर पुलिस निरीक्षक व उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए जगदीश मीणा हाल कनिष्ठ अभियन्ता व हरिमोहन मीणा हाल लाईनमैन जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मण्डावर जिला दौसा को परिवादी से 60 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, साथ ही दोनों के आवास व अन्य ठिकानों पर तालाशी की जा रही है।