कोलकाताNidarIndia.com आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इंडियन फॉर्म फॉर ह्यूमन वेलफेयर की ओर से सावित्री देवी बिहानी की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 65से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। गल्फ ग्रीन में हुए कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी को तिरंगे झंड़े बांटे गए।
शिविर हॉल को तिरंगी झंडिय़ों से सजाया गया। सभी को तिरंगा बैज लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रगान से हुआ। रक्तदान करने वालो को संस्था की ओर से सम्मान, प्रशस्ति पत्र, उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अलावा 300 से ज्यादा लोगों को रोटी सेवा प्रदान की गई। कार्यक्रम में कोलकाता पौर सभा के सड़क और अभियांत्रिकी विभाग के मेयर इन कॉन्सिल अविजीत मुखर्जी और स्थानीय पार्षद संदीप नंदी मजूमदार बतौर अतिथि शामिल हुए।
शिविर में संयोजक अरविन्द करनानी,रमेश बिहानी,दिनेश बिहानी, महेश बिहानी, राजेश राजू काबरा,सुरेन्द्र काबरा, शिव सुरेका, सुमित काबरा, गोपाल बिहानी, राहुल सारड़ा, सिद्धांत बिहानी, कौशल बिहानी, रागिनी बिहानी,राशिका बिहानी,अनिर्बान भट्टाचार्य ने भागीदारी निभाई। इस मौके पर महानगर के विशिष्ट उद्यमी अनिल दम्मानी, बसंत मुंधड़ा, दिनेश कालानी, विजय दारुका, पवन काजरिया, नारायण सादानी, संजय चांडक, संतोष अग्रवाल, विकास नेवटिया, बसंत डागा, नारायण दास व्यास, संदीप डागा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : नारायण दास व्यास, कोलकाता