आस्था : खम्मा-खम्मा ओ बाबा रुणिचा रा धणिया... - Nidar India

आस्था : खम्मा-खम्मा ओ बाबा रुणिचा रा धणिया…

गंगानगर में भक्ति जागरण में कलाकारों ने भजनों से बांधा समां, श्री रामेदव चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता टीम हुई शामिल…

बीकानेरNidarIndia.com लोक देवता बाबा रामेदवजी को मेला अगले माह है। इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। देशभर से बाबा के भक्त रुणिया नगर में धोक लगाने हर साल जाते हैं।

बीकानेर संभाग में भी बाबा रामदेवजी के प्रति अटूट आस्था रखने वाले श्रद्धलु है। यही वजह है कि यहां भक्ति जागरण सहित कई कार्यक्रम होते हैं। श्रीगंगानगर में रविवार रात को भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इसमें विशेष तौर पर श्री रामदेव चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता की टीम ने शिरकत की।

ट्रस्ट के अशोक पुरोहित के अनुसार जागरण में कलाकारों ने भक्ति गीतों से सभी को मंत्रमुग्द कर दिया। इस मौके पर श्रीगंगानगर में राष्ट्रीय रामदेव भक्त संघ और जय बाबा रामदेव सेवा समिति ने सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें हरजी भाटी सम्मान, रामदेव सेवा रत्न सम्मान से कोलकाता से आई टीम का अभिनंदन किया। इसमें सुनील यादव और उनकी कार्यकारिण ने भागीदारी निभाई। कोलकाता से आए अशोक पुरोहित ने कार्यक्रम आयोजन के लिए समिति का आभार जताया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *