राजस्थान : भारत माता के जयकारों से जा शहरी परकोटा, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद ने निकाली तिरंगा यात्रा, काबिना मंत्री डॉ.कल्ला हुए शामिल... - Nidar India

राजस्थान : भारत माता के जयकारों से जा शहरी परकोटा, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद ने निकाली तिरंगा यात्रा, काबिना मंत्री डॉ.कल्ला हुए शामिल…

बीकानेरNidarIndia.com आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के तहत रविवार को अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की ओर से तिरंगा पैदल यात्रा निकाली गई।

शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने परिषद के जस्सोलाई स्थित कार्यालय से इसकी अगवानी की। यात्रा यहां से शुरू होकर एमएम स्कूल, नत्थूसर गेट, बारहगुवाड़ चौक, रत्तानी व्यास चौक, आचार्य चौक, मोहता चौक, दम्माणी चौक होते हुए शहर के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरी। इस दौरान मेरी शान तिरंगा है जैसे देशदभक्ति गीतों और भारत माता की जयघोष के साथ शहरी परकोटा गुंजायमान रहा।

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाना प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है। हमें दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का नागरिक होने का अभिमान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर के स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में अनेक यातनाएं सही। वैद्य मघाराम के परिवार की तीन पीढियां इस दौरान जेल में रही। अमृत महोत्सव ऐसे देशभक्तों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने का अवसर है।

अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप किशोर व्यास ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तिरंगा पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य हर नागरिक 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिंरगा फहराएं,एवं देशप्रेम की भावना जागृत हो।

तिंरगा पैदल यात्रा कार्यक्रम में सेवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जयगोपाल जोशी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गेवरचंद जोशी, जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), जिलाध्यक्ष गोपाल बिस्सा, श्रीलाल व्यास, विजय आचार्य, नवरतन व्यास, सुमित बिस्सा, अरुण व्यास, शिव शंकर बिस्सा, राजकुमार चूरा, उदय व्यास, मुकेश पुरोहित, चिराग जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *