बीकानेरNidarIndia.com रक्षा बंधन का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहिनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा, तो भाइयों ने उपहार दिए। त्योहार को लेकर शहर में दिनभर चहल-पहल रही।
खासकर बच्चों में पर्व को लेकर उत्साह रहा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बाल अधिकारिता और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राखी महोत्सव आयोजित किया गया।
पवनपुरी स्थित बालिका गृह-उड़ान सदन में आवासित बालिकाओं ने जिला कलेक्टर की कलाई पर तिरंगी राखियां बांधी और मुंह मीठा करवाया। इस दौरान बालिकाओं ने रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर आजादी के 75 वर्ष का जश्न मनाया।
जिला कलेक्टर ने बालिका गृह में बच्चियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही दिनों यहां आयोजित शतरंज प्रशिक्षण के बारे में जाना। उन्होंने बालिकाओं से मन लगाकर पढऩे का आह्वान किया।
इस दौरान बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, संरक्षण अधिकारी सतीश पडिहार आदि मौजूद रहे।