राजस्थान : कुल हिंद मुशायरे में शिरकत करेंगे शीन काफ निजाम, बीकानेर के रविन्द्र रंगमंच पर 15 को होगा आयोजन... - Nidar India

राजस्थान : कुल हिंद मुशायरे में शिरकत करेंगे शीन काफ निजाम, बीकानेर के रविन्द्र रंगमंच पर 15 को होगा आयोजन…

बीकानेरNidarIndia.com आजादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग और राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से 15 अगस्त को रविन्द्र रंगमंच पर शाम 6:30 बजे से कुल हिंद मुशायरा आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान उर्दू अकादमी के सचिव मोअज्जम अली ने बताया कि मुशायरे में जयपुर के डॉ. नवाज देवबंदी, मलका नसीम, मुंबई के शकील आजमी, अजीज नबील, ऐटा के अज्म शाकरी, दिल्ली के इकबाल अशहर, सालिम सलीम, भोपाल के डॉ. नुसरत मेहदी, दिल्ली के आदिल रशीद, बरेली के शारीक कैफी, ग्वालियर के मदन मोहन दानिश, अहमदनगर के कमर सुरूर, सीकर के फारुक इंजीनियर, जालंधर के रेनू नय्यर, गाजियाबाद के शारिक अजीज, दिल्ली के शहबाज खान और बीकानेर के माहिर बीकानेरी, जाकिर अदीब, इरशाद अजीज और असद अली असद अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला होंगे। अध्यक्षता शायर व आलोचक शीन काफ निजाम करेंगे। मुशायरे का संचालन अमरावती के अबरार काशिफ करेंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *