

बीकानेरNidarIndia.com प्रशासन के खिलाफ रोष को लेकर चल रही बाल वाहिनी की अनिश्चित कालीन चक्का जाम हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी, वहीं दूसरी ओर ऑटो चालकों की चक्काजाम हड़ताल 12 अगस्त को सांकेतिक रूप से रहेगी।
गुरुवार को इस संबंध में एक बैठक गांधी पार्क में हुई। इस दौरान पदाधिकारियों ने आजादी की 75 वीं वर्षगाठ को देखते हुए यह निर्णय किया कि 12 अगस्त को सुबह से शाम 5 बजे तक ऑटो चालकों की सांकेतिक रूप से हड़ताल रहेगी। लेकिन बाल वाहिनी की चक्काजाम यथावत जारी रहेगी।
समिति के हेमंत किराड़ू, युधिष्ठर सिंह भाटी, समीर खान, भवानी शंकर व्यास, गोपी किशन गहलोत, चोरुलाल सहित पदाधिकारी शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि जनहित में यह निर्णय किया गया है। समिति के हेमंत किराड़ू ने रोष जताते हुए कहा कि प्रशासन की हठधर्मिता को देखते हुए बालवाहिनी का आंदोलन, चक्का जाम जारी रहेगा।
