बीकानेरNidarIndia.com खाद्य पदार्थों में मिलावट करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। खासकर मिठाइयां, मावा, रसगुल्ला आदि में मिलावट सामने आ रही है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई भी कर रहा है।
रक्षा बंधन के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को सीएमएचओ डॉ.अबरार पंवार के निर्देश पर मिठाइयों के नमूने एकत्रित किए गए। निरोगी राजस्थान उद्देश्य के साथ चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत रक्षा बंधन के अवसर पर 3 दिवसीय विशेष जांच अभियान चलाया गया है।
गुरुवार को हुई कारवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली व सुरेंद्र कुमार ने रानी बाजार व गंगा शहर क्षेत्रों में औचक निरीक्षण व खाद्य नमूनीकरण का कार्य किया गया। जांच के दौरान रसगुल्ला, मावा बर्फी वा दूध सहित कुल 4 नमूने संग्रहित किए गए।
Post Views: 72