बीकानेरNidarIndia.com रिश्वतखोरी करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। एसीबी की बीकानेर इकाई ने बुधवार को ३० हजार रुपए की रिश्वत लेते जिले के बज्जू क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक को गिरफ्तार किया है।
भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अनुसार परिवादी ने इस संबंध में शिकायत की थी, कि उसके परिजन के नाम से केसीसी की पत्रावली स्वीकृत करने की एवज में बैंक ऑफ बड़ौदा की बज्जू शाखा के शाखा प्रबंधक अमरजीत परिहार परिवादी से 60 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर है। इस पर एसीबी, बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया।
इसके बाद पुलिस निरीक्षक आनन्द मिश्रा और उनकी टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कोलायत तहसील के कोलासर मूल के रहने वाले अमरजीत परिहार को ३० हजार रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। अमरजीत वर्तमान में बीकानेर की कमला कॉलोनी में रहता है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।