बीकानेरNidarIndia.com पुष्करणा दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम होंगे। समाज की अलग-अलग संस्थाएं सम्मान समारोह आयोजित करेगी। इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय पुष्करणा नवयुवक संघ की ओर से सूरदासाणी बागेची में पुष्करणा गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
आयोजन समिति के श्याम सुंदर पुरोहित ने बताया कि संस्था की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान लोगों को राज्य स्तरीय पुष्करणा गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। साथ ही बीते दिनों हुई प्रतियोगी परीक्षाओं में वरियता सूची में आने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में काबिना मंत्री डॉ.बीड़ी कल्ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा समाज के प्रशासनिक अधिकारियों अलग-अलग शहर में समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले समाज के अध्यक्ष समाजसेवी व प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर समाज का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाओ को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम ११:३० बजे से शुरू होगा।