राजस्थान : लंपी रोग से पीडि़त पशु, भाजपा नेता आचार्य ने जताया रोष... - Nidar India

राजस्थान : लंपी रोग से पीडि़त पशु, भाजपा नेता आचार्य ने जताया रोष…

बीकानेरNidarIndia.com लंपी रोग ने प्रदेशभर में पशुओं को चपेट में ले रखा है। इस रोग से ग्रसित पशुधन काल का ग्रास बन रहा है, सरकारी स्तर पर किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

हालात को देखते हुए पूर्व सरपंच और भाजपा नेता रामकिशन आचार्य ने रोष जताया है। आचार्य ने बताया कि बीकानेर जिले में बीते कुछ दिनों से ग्राम जयमलसर ,बदरासर, कावनी, मेहरासर व आसपास के गांवों में इस रोग की चेपट में आने से पशुधन मर रहा है। आचार्य ने पशु पालन विभाग को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया है कि सरकार ने इस रोग से पशुओं को बचाने के लिए जब अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंप रखी है,

तो इसके बावजूद अधिकांश अधिकारियों के मोबाइल बंद रहते है, इस कारण पशु पालक का उनसे सम्पर्क ही नहीं होता, यह बीमारी पशु को अपनी गिरफ्त में ले लेती है। उन्होंने कहा कि बीते एक माह से लंपी रोग से पीडि़त गोपालक हताश है। दवाइयों की पूरी व्यवस्था नहीं है, यह चिन्ता का विषय है। विभाग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। ताकि पशुधन को बचाया जा सके। आचार्य ने इस संबंध में पशुपालन विभाग के निदेशक को भी पत्र लिखकर अवगत कराया है, साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार की मांग उठाई है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *