जयपुरNidarIndia.com राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से राज्य सरकार के निर्देशानुसार रक्षा बन्धन (11 अगस्त) को राज्य की सीमा में संचालित समस्त साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं व बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण भी कराया जा सकता है।
यात्रा के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों की पालना किया जाना आवश्यक है। वाहनों की बैठक क्षमता अनुसार यात्री बिठाए जाएंगे। प्रत्येक यात्री को फैस मास्क लगाना आवश्यक होगा।
Post Views: 50