बीकानेरNidarIndia.com नगर निगम आयुक्त के खिलाफ कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के समर्थकों पर एक संगठन के सदस्यों ने मारपीट का आरोप लगाया है। असल में सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कातेला अपने साथियों के साथ गुरुवार कोकलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर महापौर को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ रखा।
थोड़ी दूरी पर ही महापौर का धरना चल रहा था, इस कुछ लोगों ने यज्ञ कर रहे कातेला पर हमला बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी, साथ ही यज्ञ की सामग्री भी फैंक दी। इसके बाद कातेला पुलिस गुहार लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुंचा।
कातेला का आरोप है कि मारपीट करने वालों में महापौर के रिश्तेदार और समर्थक थे। मारपीट में उसकी कमर पर चोट भी लगी है। बताया जा रहा है कि कातेला का पूर्व में भी महापौर से विवाद रहा है। अब इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि कलेक्ट्रेट के सामन ही महापौर का अनिश्चतकालीन धरना चल रहा है।