क्राइम : कालू में थाने के पीछे मिला युवक का शव, शरीर पर चोटों के है निशान, लोगों ने नहीं उठाने दिया शव, जांच में जुटी पुलिस... - Nidar India

क्राइम : कालू में थाने के पीछे मिला युवक का शव, शरीर पर चोटों के है निशान, लोगों ने नहीं उठाने दिया शव, जांच में जुटी पुलिस…

बीकानेरNidarIndia.comलूणकनसर तहसील के कालू में आज सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक के शरीर पर चोटों के निशान है। इसका शव कालू थाने के पीछे की तरफ मिला है।

इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए, जब सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ थाना प्रभारी दिनेश कुमार मौके पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाने के लिए कहा, तो आक्रोशित लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया।

लोग इस बात पर अडिग़ है कि पहले आरोपी को पकड़ो, जबकि पुलिस का कहना है कि घटना की प्रड़ताल किए बगैर कैसे पता चलेगा कि युवक के साथ क्या हुआ होगा? फिलहाल अभी भी मौके पर लोग शव के पास बैठे हैं, पुलिस भी तैनात है। श्रीडूंगरगढ़ थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने ‘निडर इंडियाÓ को बताया कि सुबह छह बजे इसकी सूचना मिली थी, तब वो मौके पर आ गए थे, लेकिन समझाईश करने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। मृतक स्थानीय बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब ३५ साल है, इसका नाम ओमप्रकाश है। युवक के शरीर पर चोटों के निशान है। एफसएल की टीम भी मौके पर है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *