बीकानेर NidarIndia.com बालवाहिनियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई के चलते रोष बढ़ता जा रहा है। बीकानेर में गुरुवार को बालवाहिनी यूनियन ने प्रदर्शन कर रोष जताया।
यूनियन के अध्यक्ष अजीत कुमार दाधीच के नेतृत्व में अनिल चौधरी, बजरंग छींपा, अनिल मारु, ललित सुथार, दीपक तंवर सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए बालवाहिनी चालकों ने रोष जाहिर किया। प्रदर्शन के दौरान ही ऑटो यूनियन इंटक ने बालवाहिनी यूनियन का समर्थन किया।
इंटक के हेमन्त किराड़ू कहा निजी स्कूल मनमाने ढंग से फीस वसूल रहे हैं। उसी राशि में से प्रत्येक बच्चे को वाहन के लिए अनुदान दिया जाए, बालवाहिनी चालक सीमित सवारी बैठा लेंगे, साथ ही प्रशासन स्कूल मैनेजमेंट को पाबंद करें। किराड़ू ने कहा कि कोरोना काल से ग्रसित वाहन चालकों को कागजात पूरे करने के लिए एक माह का समय दिया जाए। पेट्रोल,डीजल,सीएनजी की कीमत अधिक, टैक्स अधिक है इससे वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान होता है। इंटक यूनियन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।