बीकानेरNidarIndia.com जिला एनसीडी इकाई और एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जिला चिकित्सालय परिसर में नि:शुल्क एनसीडी शिविर लगाया जाएगा।
जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि एनसीडी शिविर प्रभारी डॉ. संजय खत्री और विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रोगियों की जांच करेंगे। गैर संचारी रोगों की जानकारी और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर में डॉ. जसविंदर गिल, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. राजश्री चालिया, डॉ. इशिका वशिष्ठ, डॉ.इन्दु दायमा, डॉ. हिमांशु दाधीच सहित चिकित्सक सेवाएं देंगे। शिविर में पुरूष एवं महिलाओं की कैंसर संबंधित स्क्रीनिंग की जाएगी और बचाव एवं उपचार के बारे में बताया जाएगा।
Post Views: 64