बीकानेरNidarIndia.com अवैध रूप से शराब बनाने का कारोबार करने के आरोप में जसरासर पुलिस ने दो आरोपियों को और पकड़ा है। इस मामले में पूर्व में नोखा का हार्डकोर अपराधी अशोक थालोड को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार गांव बेरासर में अवैध शराब बनाने की फेक्ट्री पकड़कर भारी मात्रा अवैध शराब निर्माण की सामग्री स्प्रिट के जरीकन, मशीनें, कार्टून, खाली पव्वे, लेबल बरामद कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु की। इस दौरान बेरासर निवासी आरोपी मुकेश उर्फ मुकनाराम, देवीलाल उर्फ देवसा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में हार्डकोर अपराधी मुकाम निवासी अशोक थालोड को गिरफतार कर जेल भेजा था।
पुलिस टीम की कार्रवाई….
बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में वांछित अपराधियो की निगरानी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुनिल कुमार आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर (ग्रामीण) बीकानेर व भवानीसिंह इंदा आर.पी.एस. वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा बीकानेर के सुपरविजन में पूर्व में थानाधिकारी देवीलाल उप निरीक्षक मय टीम ने कार्यवाही की।