बीकानेरNidarIndia.com व्यापारियों को एमनेस्टी योजना से अवगत कराने के लिए तीन अगस्त को तुलसी सर्किल स्थित वाणिज्य कर भवन परिसर में एक सेमीनार रखी गई है। इसमें व्यापारियों को इससे अवगत कराया जाएगा।
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया और सचिव वीरेंद्र किराड़ूू के अनुसार वाणिज्यिक कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) राज्य कर विभाग, बीकानेर से प्राप्त पत्र के आधार पर बताया कि विभिन्न व्यवहारी फर्मों के विरुद्ध बकाया पुरानी मांग के निस्तारण के लिए राज्य सरकार ने बजट में एमनेस्टी स्कीम की बहुप्रतीक्षित घोषणा की है, ताकि व्यवहारी फर्मों के विरुद्ध बकाया मांग को समाप्त किया जा सके।
इसके लिए समस्त औद्योगिक और व्यापारिक संगठन, उद्यमियों व व्यापारियों को इस संबंध में युक्तियुक्त जानकारी देने और इससे सम्बंधित नियमों से अवगत करवाने के उद्देश्य से शाम 4:00 बजे यह परिचर्चा होगी। इसमें समस्याओं का समाधान भी मौके पर ही किया जाएगा।