बीकानेरNidarindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने पदोन्नति नियमों में संशोधन की मांग रखते हुए ज्ञापन सौंपा।
इसके माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य, कमलनारायण आचार्य ने अवगत कराया है कि वर्तमान प्रावधान ओर प्रस्तावित अनुभव संसाधनों के स्पष्ट प्रावधान, अनुभव में एक बारीय 100 प्रतिशत छूट ओर कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर 3 वर्ष ओर स्नातक होने पर 2 वर्ष वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक के पद पर 2 वर्ष सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर सहायक प्रशानिक अधिकारी 01 वर्ष या 10 वर्ष की सेवा अवधि अतिरिक्त प्रशानिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर 01 साल या 12 साल की सेवा प्रशानिक अधिकारी से संस्थापन अधिकारी के लिए कुल सेवा 15 वर्ष के लिए शेड्यूल प्रथम में संसोधन किया जाए।
संघ के पदाधिकारियों ने मांग उठाई की विधवा ओर विवाह विच्छेद महिला कर्मचारियों जिनका मानदेय 2008 से 4200 रु ही फिक्स है उनको संविदा मानकर अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों को राहत देने की मांग उठाई गई।
संघ के कमलनारायण आचार्य ने शिक्षा मंत्री को अगवत कराया कि पदों के आवंटन की प्रक्रिया इसी सप्ताह पूरी कर समयबद्ध पदोन्नति करवाने की मांग पर शिक्षा मंत्री भरोसा दिलाया है। प्रतिनिधि मंडल में बीकानेर से महेश रंगा ओर जयपुर के पदाधिकारियों राजाराम यादव,राजेन्द्र शर्मा,विकास मीणा ने अपनी बात रखते हुए अवगत कराया कि कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के एसीआर कार्य में अधिकारी आना-कानी करते है, इस कारण पदोन्नतियां प्रभावित हो सकती है। ऐसे में अभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से अविलंब एसीआर का काम पूरा करना चाहिए।