बीकानेरNidarindia.com खाजूवाला के दंतोर क्षेत्र में भारी बारिश एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। आफत की बारिश से एक 25 बीएलडी में एक कच्चा मकान गिर गया। इसमें महावीर (40) कुम्हार उसकी पत्नी सावित्री और एक 10के बेटे की मौत हो गई। घटना कल देर रात की बताई जा रही है। आज सुबह पड़ौसी ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को की। सूचना मिलने पर दंतोर थानाधिकारी हरपाल सिंह, एसडीएम, तहसीलदार, सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
दंतोर थाना प्रभारी हरपालसिंह ने निडर इंडिया को बताया कि २५ बीएलडी में कच्चा मकान था जो कल रात भारी बारिश के कारण गिर गया। इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य थे, जिनकी मौत हो गई। मृतकों के शव खाजूवाला स्थित अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। मृतक के भाई को घटना की इतला की गई, जो गंगानगर क्षेत्र में रहता है। उनके आने के बाद ही मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।