आस्था : हरियाली अमावस्या पर चला दान-पुण्य का सिलसिला, ठाकुरजी के हुआ फलो-सब्जियों और पुष्पों का शृंगार... - Nidar India

आस्था : हरियाली अमावस्या पर चला दान-पुण्य का सिलसिला, ठाकुरजी के हुआ फलो-सब्जियों और पुष्पों का शृंगार…

बीकानेरNidarindia.comसावन माह की हरियाली अमावस्या पर गुरुवार को दान-पुण्य का सिलसिला दिनभर जारी रहा।

लोगों ने जरुतमंदों में खाद्य सामग्री, वस्त्र वितरण किए। मंदिरों में भी आज से फलों, पुष्पों और सब्जियों का शृंगार किया गया। वैष्णव मंदिरों में ठाकुरजी के झूलें हरे वस्त्रों, सब्जियों, फलों सजाए गए।

सैकड़ों ने लगाई आस्था की डूबकी…

श्रीकोलायत के पवित्र कपिल सरोवर में आस्था की डूबकी…

हरियाली अमावस्या पर श्रीकोलायत के पवित्र कपिल सरोवर में सैकड़ों लोगों ने डूबकी लगाई। कपिलमुनि मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ रही। वहीं कपिल सरोवर के मुख्य घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोगों ने पवित्र सरोवर में स्नान कर दान-पुण्य किया। अमावस्या के मौके पर कोलायत के बाजारों, कपिल मुनि मंदिर, घाट, तहसील चौक आदि में लोगों का जमावड़ा रहा।

ठाकुरजी के हरियाला शृंगार…

पुष्टीमार्गी वैष्णव मंदिरों में गुरुवार को हरियाला शृंगार किया गया। बिस्सा चौक स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में चल रहे झूला मनोरथ में ठाकुरजी को हरियाली पिछवाई, हरी जाल की पत्तियां, फलों से शृंगारित झूले में बिठाया गया। मंदिर मुखिया पंडि़त दुर्गादत्त व्यास ने बताया कि सावन माह में अब लगातार झूला मनोरथ होगा। इसमें पुष्पों, सब्जियां, फलों, मेवों सहित विभिन्न तरह के झूलें होंगे।

जैसलमेर रोड स्थित रंगा कॉलोनी!

वहीं जैसलमेर रोड स्थित रंगा कॉलोनी के शिवाश्रम में चल रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान में भी गुरुवार को भगवान शंकर के फलों और सब्जियों से हरियाला शृंगार किया गया। पंडि़त अशोक बिस्सा के सान्निध्य में पूजन-अभिषेक हुआ।

कोलायत में हुआ पूजन

श्रीकोलायत में धुणीनाथ मंदिर के शिव मंदिर में पंडि़त दुर्गादत्त व्यास के सान्निध्य में भगवान शंकर का पूजन किया गया। इस दौरान पंडि़त देवकिशन, अमरचंद, रामकुमार व्यास(गफला महाराज), आनंद ओझा, माधव, पौरुष, नागु पुरोहित आदि ने भागीदारी निभाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *