

बीकानेरNidarindia.com मगाराम भाटी की स्मृति में चांदमल बाग के समीप स्थित सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया।
इसमें बड़ी संख्या में रक्तवीरों ने भागीदारी निभाई। इस मौके पर रामझरोखे कैलाश धाम के महंत सरजू महाराज ने कहा कि रक्तदान किसी के जीवन को बचा सकता है, इससे बड़ा कोई दान नहीं है।
रक्तदान शिविर में 201 रक्तवीरों ने रक्तदान कर भाटी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस मौके पर संजय भाटी, आदूराम भाटी, हजारीमल देवड़ा, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, पवन महनोत, महावीर सांखला, दिलीप बांठिया, सोनू चड्ढा, पंकज गहलोत, रमेश भाटी, ललितभान सोलंकी, रवि गहलोत, सलीम भाटी आदि ने रक्तदाताओं का उत्सावर्धन किया।
Post Views: 63
