बीकानेरNidarindia.com शहर में चोर बेखौफ है। चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन चोर पुलिस की पहुंच से दूर है। ताजा मामला मुरलीधर व्यास कॉलोनी का है, जहां पर मनोज कुमार व्यास के घर पर बीती रात को चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
व्यास ने एसडीपी स्कूल के पास हाल ही में घर बनाया था। जिसका मुहूर्त आठ जुलाई को ही किया गया है। मकान मालिक मनोज व्यास ने बताया कि अज्ञात चोर घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर कमरे में घुसे और वहां रखी लोहे की संदूक का ताला तोड़कर उसमें से २०-२५ हजार रुपए की नकदी, सोने का सैट, चांदी की गिलास व अन्य सामान चुरा ले गये। व्यास ने बताया कि आज सुबह जब वारदात का पता चला।
तो पुलिस को सूचना दी। इस बाद नया शहर पुलिस आई और उसने मौके का मुआयना किया। मनोज व्यास ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गौरतलब है कि व्यास ने आठ जुलाई को ही मकान का मुहूर्त किया था, अभी भी कुछ काम चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बीते दिनों मंत्री के भतीजे के घर हुई थी चोरी…
पिछले दिनों शहर के डागा क्षेत्र में शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला के भतीजे नरेन्द्र कल्ला के मकान में भी अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लाखों की चोरी की थी। उस वारदात को अंजाम देने वाले चोर आज तक पुलिस के हाथ नहीं आए। चोरी की घटनाओं का सिलसिला जारी है। मकानों में सेंधमारी के साथ ही दुपहिया वाहन चोरों के निशाने पर है।