बीकानेरNidarindia.com मिलावटखोरों पर नकेल डालने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अभियान जारी है। विभाग की टीम लगातार खाद्य पदार्थों के नमूने ले रही है।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महाजन में कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के 3 प्रतिष्ठानों से 5 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बनवारी लाल मीणा ने बताया कि लूणकरणसर से रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी मनीष अवस्थी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के दल ने 3 प्रतिष्ठानों की जांच की। यहां से घी, तेल, चाय व दही के नमूने संग्रहित किए गए।
दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली, सुरेन्द्र कुमार व सुखदेव शामिल रहे। लिए गए नमूनों की जांच जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर मेंं होने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Post Views: 64