बीकानेर NiDarindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से शुक्रवार को डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर मेंटेनेंस जॉब व लो टेंशन लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। इस कारण विधुत आपूर्ति सुबह 07.00 से 11.00 बजे तक बाधित रहेगी। इसके चलते पारीक चौक, सोनगिरी कुए के पास का क्षेत्र, मुरलीधर व्यास कॉलोनी सेक्टर 2 के ब्लॉक A, B, C, D, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मौसम विभाग के आस पास का क्षेत्र प्रभावित होगा। वहीं कंडक्टर रिप्लेसमेंट के लिए सुबह 10.00 से दोपहर 02.00 बजे तकशिव वेली क्षेत्र, रोड़ न. 5, राजस्थान टाइल्स इलाके मे बिजली बधित रहेगी।
Post Views: 49