कोलकाता : आज मनाया जाएगा शहीद दिवस, धर्मतल्ला में होगी सभा, दूर-दराज से आए लोग... - Nidar India

कोलकाता : आज मनाया जाएगा शहीद दिवस, धर्मतल्ला में होगी सभा, दूर-दराज से आए लोग…

कोलकाताNidarindia.com पश्चिम बंगाल में आज(२१ जुलाई) को शहीद दिवस मनाया जाएगा। इसमें बंगाल के सभी जिलों से लोग जुटेंगे।

मुख्य सभा धर्मतल्ला में होगी। सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी हर साल २१ जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है। इसको लेकर अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई है। बुधवार को दिनभर लोगों को आना जारी था। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बड़ा बाजार क्षेत्र में टीएमसी के संस्थापक सदस्य स्वपन बर्मन सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मा सौंपा गया है।
बीते साल कोरोना की मार..

.
टीमएसी पार्टी के गठन के बाद से ही आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन बीते साल कोरोना के चलते सांकेतिक तौर पर मनाया गया था। लेकिन इस बार बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है।

रिपोर्ट : जेठमल रंगा, कोलकाता

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *