रेलवे : ट्रेन से कर सकेंगे प्रभू राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन, भारत से नेपाल तक विशेष ट्रेन 'श्री रामायण यात्रा", आईआरसीटीसी की पहल, दिल्ली से 24 अगस्त को शुरू होगा सफर... - Nidar India

रेलवे : ट्रेन से कर सकेंगे प्रभू राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन, भारत से नेपाल तक विशेष ट्रेन ‘श्री रामायण यात्रा”, आईआरसीटीसी की पहल, दिल्ली से 24 अगस्त को शुरू होगा सफर…

बीकानेर.जयपुरNidarindia.com भारत से लेकर नेपाल तक प्रभू राम से जुड़े तीर्थ स्थलों का एक सुहाना सफर अब कर सकेंगे। इसके लिए आईआरसीटीसी पहल करने जा रहा है। इसके लिए ‘श्री रामायण यात्रा” पैकेज बनाया गया है। इसके माध्यम से यात्री भारत सहित नेपाल के जनकपुर तक जा सकेंगे, जहां पर राम-जानकी का मंदिर है। यह यात्रा19 रात 20 दिन की होगी।

यह यात्रा 24 अगस्त को दिल्ली से शुरू होगी। इसमें मुख्य रूप से भारत और नेपाल के दो पवित्र तीर्थ स्थलों अयोध्या और जनकपुर को जोड़ती हुई यह पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है। आईआरसीटीसी की ओर से दूसरी भारत गौरव ट्रेन 24 अगस्त से शुरू की जा रही है।

यह ट्रेन स्वदेश दर्शन के तहत चिन्हित रामायण सर्किट पर प्रभू श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों का भ्रमण कराएगी। इसमें नेपाल के जनकपुर में स्थित राम-जानकी मंदिर का भ्रमण भी ट्रेन टूर में शामिल होगा। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक-पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह पर्यटक ट्रेन दोनों देशों की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को और मजबूती प्रदान करेगी।

दिल्ली से होगा सफर…

24 अगस्त को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 20 दिनों के टूर पर यह यात्रा रवाना होगी। इस भारत गौरव ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के कुल 10 कोच यात्रियों के लिए होंगे जिसमें कुल 600 यात्री यात्रा कर सकेंगे।

पैन्ट्री कोच की सुविधा…

इस पर्यटक ट्रेन में पैन्ट्री कोच की सुविधा होगी इसमें यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। साथ ही इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, सिक्युरिटी गार्ड इत्यादि की व्यवस्था भी मुहैया कराई जाएगी।

सुगह होगी बुकिंग प्रक्रिया…

आईआरसीटीसी ने टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पेटीएम व रेजरपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है, ताकि भुगतान डेबिट-क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसान किश्तों में किया जा सके।

पहला पड़ाव अयोध्या…

गुर्जर के अनुसार यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा जहां राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन बक्सर जाएगी जहां विश्वामित्र का आश्रम व रामरेखा घाट पर गंगा स्नान कर सकेंगे। यहां से ट्रेन जयनगर होते हुए जनकपुर तक जाएगी जहां रात्री विश्राम होगा व राम-जानकी मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। जनकपुर से सीतामढ़ी ले जाकर जानकी जन्म स्थान का दर्शन कराया जाएगा। ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा, जहां से पर्यटक बसों से काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट की यात्रा करेंगे। इस दौरान काशी प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा।

चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी जहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जा सकेगा। नासिक के बाद प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा। जहां अंजनी पर्वत स्थित हनुमान जन्म स्थल व अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक व विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा। हम्पी के बाद रामेश्वरम इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा। रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन कराया जाएगा। रामेश्वरम से चलकर यह ट्रेन कांचीपुरम पहुंचेगी, जहां शिव कांची, विष्णु कांची और कामाक्षी माता मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा। इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव तेलंगाना राज्य में स्थित भद्राचलम होगा जिसे दक्षिण की अयोध्या के नाम से भी जाना जाता है। यह ट्रेन 20 वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी।

करेगी 8 हजार किमी का सफर…

रामायण यात्रा ट्रेन इस सफर में लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी।
इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन व यात्रा की जानकारी आदि प्रदान करने के लिए इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है। स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे।

ऐसे कर सकेंगे भुगतान…

भुगतान के लिए कुल राशि को 3, 6, 9, 12, 18 व 24 महीनों की किश्तों मे पूरा किया जा सकेगा। किश्तों मे भुगतान की यह सुविधा डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करने पर उपलब्ध रहेगी।

सुरक्षा किट करेगी प्रदान…

यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी एवं यात्रियों को सुरक्षित व चिंता मुक्त अनुभव देने का प्रयास करेगी। आईआरसीटीसी सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजऱ रखने के लिए एक सुरक्षा किट भी प्रदान करेगी। सभी पर्यटकों और कर्मचारियों का तापमान जांच व हॉल्ट स्टेशनों पर बार-बार ट्रेन सेनिटाइजेशन आदि सुनिश्चित किया जाएगा। इस यात्रा की बुकिंग के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक यात्री को कॉविड के टीके का दोनों डोज लगा होना अनिवार्य होगा।

यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ओर अधिक जानकारी ले सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है।

By-Ramesh Bissa

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *