बीकानेरNidarindia.com ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। रेलवे की ओर से इस तरह के यात्रियों के नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास जारी है।
उत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकानेर मंडल पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा (द्वितीय) के नेतृत्व में टिकट निरीक्षकों की टीम ने हिसार को बेस रखते हुए बीकानेर-भिवानी-सिरसा मार्ग पर सघन टिकट चैकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना वसूला गया। साथ ही बिना मास्क लगाने वाले, गंदगी फैलाने और धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस अभियान में कुल 205 मामले पकड़े, इनसे अतिरिक्त किराया व जुर्माना राशि सहित 82 हजार 950 रुपए वसूले गए।
Post Views: 100